रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में नये खेल मैदानों एवं मिनी स्टेडियमों के निर्माण तथा पुराने खेल मैदानों के कायाकल्प की रूपरेखा तैयार करना था। बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि जनपद के प्रत्येक विकासखंड में दो खेल मैदान/मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इन मैदानों में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती सहित रनिंग ट्रैक तथा अन्य ट्रैक एंड फील्ड खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही इन स्टेडियमों में दर्शक दीर्घा, प्रशासनिक भवन, भंडार गृह, शौचालय आदि का निर्माण भी किया जाएगा। निर्माण कार्य विभिन्न मदों की धनराशि के कन्वर्जेंस मॉडल पर आधारित होगा।
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा कि इन मिनी स्टेडियमों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों व युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारना है, ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। जिलाधिकारी महोदया ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर स्टेडियम निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए एवं फोटोग्राफी भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही चयनित स्टेडियमों का बेहतर डिजाइन तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने तथा पी-पी मॉडल तैयार कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, जिला विकास अधिकारी पंकज यादव, परियोजना निदेशक विपिन कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी चंद्र किशोर वर्मा, उपायुक्त एनआरएलएम अशोक कुमार सहित सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments