Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, सिल्ट सफाई और टेल फीड की हुई समीक्षा...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग की सिल्ट सफाई एवं टेल फीड से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता, सिंचाई प्रखंड महोबा ने अवगत कराया कि जिले की सभी नहरों में सिल्ट सफाई एवं स्क्रैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही अनुमोदित रोस्टर के अनुसार नहरों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके। अधिकारियों ने बताया कि जिले में नहरों की टेलफीड का लक्ष्य 31 निर्धारित था, जिसके सापेक्ष 32 नहरों तक सफलतापूर्वक टेलफीड पहुंचाई जा चुकी है। यह किसानों के हित में महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे रबी फसलों की सिंचाई कार्य प्रभावित नहीं होगा।

जिलाधिकारी ने सिंचाई से संबंधित किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही किसानों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 05281-253184 जारी किया गया है, जिस पर कॉल कर वे अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे। प्रशासन का दावा है कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments