Ticker

6/recent/ticker-posts

केवीके में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण, पशु इनसेमिनेटरों को दी गई जानकारी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में सोमवार को एक दिवसीय प्रसार कर्मी पशु पैरावेट इनसेमिनेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद में कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देना, पशुओं में बढ़ रही बीमारियों की रोकथाम तथा छोटे पशुपालकों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना रहा। कार्यक्रम में पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने पैरावेटों को पशुओं में हो रही प्रमुख समस्याओं, आधुनिक कृत्रिम गर्भाधान तकनीक तथा समयबद्ध स्वास्थ्य प्रबंधन पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि दुधारू पशु छोटे किसानों की आय का प्रमुख आधार हैं, इसलिए प्रति वर्ष एक बच्चा एवं 6–7 माह तक दूध उत्पादन सुनिश्चित करना जरूरी है। मूरतगंज-भरवारी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने भी पैरावेटों को समय पर पशु चिकित्सा तथा विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने संतुलित पोषण, टीकाकरण, पशु KCC, हरा चारा प्रबंधन और पशु आधारित रोजगारपरक उद्योगों को बढ़ावा देने की अपील की।

कार्यक्रम में ओकामी बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड की फाउंडर सलोनी तिवारी और तकनीकी अधिकारी पुष्पेंद्र भदोरिया भी मौजूद रहे। सलोनी तिवारी ने अपने स्टार्टअप द्वारा विकसित उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये उत्पाद देश-प्रदेश की जलवायु एवं पशुपालन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, जो पशुओं की उत्पादन क्षमता व स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। तकनीकी अधिकारी पुष्पेंद्र भदोरिया ने पैरावेटों, एफपीओ सदस्यों व किसानों को उत्पादों की विशेषताएं बताईं और एफपीओ के एग्रो-टेक सेंटर के माध्यम से किसानों को सस्ते दरों पर उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने पैरावेटों को डीलरशिप लेकर स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित हुआ जिसमें चायल, मूरतगंज, सिराथू और कड़ा ब्लॉक के लगभग 30 पशु मित्रों ने भाग लेकर पशु जनित समस्याओं के समाधान प्राप्त किए। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments