रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद के चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत समसपुर गांव के पास मनौरी–भरवारी मार्ग पर शनिवार की रात करीब 9 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ठंड और कोहरे के चलते अनियंत्रित हुई बाइक सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार पति–पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतकों की पहचान प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पंतलवा बमरौली निवासी अजय और उनकी पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों चरवा क्षेत्र के सिरसी गांव में एक दावत में शामिल होने आए थे। दावत के बाद अजय अपनी पत्नी को लेकर उसके मायके मितुवापुर जा रहे थे। जैसे ही बाइक समसपुर गांव के पास चरवा थाना क्षेत्र की सीमा में पहुंची, ठंड और घने कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे आम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के समय राधा की मां दूसरी बाइक से आगे चल रही थीं। तेज आवाज सुनकर जब वह पीछे मुड़ीं तो बेटी और दामाद को सड़क किनारे मृत अवस्था में देखकर बदहवास हो गईं। मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर चरवा थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
0 Comments