Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम प्रधान को दरोगा ने दी धमकी, काल रिकार्डिंग हुई वायरल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद के थाना संदीपन घाट क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ग्राम गौसपुर निवासी दलित ग्राम प्रधान सुल्तान पासी पुत्र रामेश्वर ने थाना संदीपन घाट में तैनात दरोगा बलवीर सिंह पर फोन पर अभद्र भाषा, जातिसूचक अपमान और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ग्राम प्रधान सुल्तान पासी ने बताया कि वह पिछले चार पंचवर्षीय कार्यकाल से ग्राम प्रधान के पद पर निर्वाचित है। आरोप है कि दरोगा बलवीर सिंह ने मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान गाली-गलौज करते हुए उनकी प्रधानी खत्म करने और गोली मारने जैसी धमकी दी, जिससे उन्हें मानसिक रूप से गहरी ठेस पहुंची है।

ग्राम प्रधान का कहना है कि दरोगा द्वारा कही गई आपत्तिजनक और अपमानजनक बातों की ऑडियो क्लिप उनके मोबाइल फोन में सुरक्षित है। उन्होंने इस व्यवहार को अनुशासनहीन और दबंगईपूर्ण बताते हुए संबंधित अधिकारी से दरोगा के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने कहा कि जब जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है, तो आम गरीब और मजबूर लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार कैसा होगा। इसकी कल्पना सहज ही की जा सकती है।

मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस गंभीर आरोप पर क्या कार्यवाही करते हैं। दरोगा द्वारा फोन पर दी गई अभद्र धमकी का एक कथित आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस आडियो में दरोगा ने ग्राम प्रधान सुल्तान को अश्लील भरे शब्दों में धमकी दी है।

Post a Comment

0 Comments