रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में घने कोहरे के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर शासन की सख्त हिदायतों के बावजूद लापरवाह वाहन चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी लापरवाही का खामियाजा एक छात्रा को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ा। मामला महेवा घाट थाना क्षेत्र का है। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे महेवा उपहार गांव निवासी छोट्टन निषाद की पुत्री जो टिकरा गांव स्थित स्वर्गीय सुरेन्द्र इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी। बैरागीपुर चौराहे के पास सेठ की दुकान के समीप सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे एक डंपर ने छात्रा को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि छात्रा की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल महेवा घाट थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। बेटी की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और डंपर चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments