Ticker

6/recent/ticker-posts

गैस सिलेंडर लीकेज से खपरैल घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत अक़बरपुर सल्लाहपुर के लल्लापुर गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण खपरैल के एक घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि समय रहते घर के लोग बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार लल्लापुर गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र प्रेम के घर सुबह के समय उनकी पत्नी चाय बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा और अचानक आग भड़क उठी।

आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज धमाके के साथ पूरा खपरैल घर आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने समरसेबल पंप चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है। पीड़ित विनोद कुमार का कहना है कि इस हादसे में उनके परिवार की वर्षों की मेहनत की कमाई पल भर में जलकर राख हो गई। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।‌ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत और सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments