Ticker

6/recent/ticker-posts

गरीबी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने छाया मातम...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरहरी में आर्थिक तंगी से आजिज एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नूर खां (पुत्र अब्दुल खां) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूर खां अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए ऑटो चलाकर गुजर-बसर करता था। सीमित आमदनी और बढ़ते कर्ज के कारण वह लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा था। रोज की तरह रविवार शाम करीब 8 बजे वह अपने कमरे के ऊपरी हिस्से में सोने के लिए गया। सोमवार सुबह परिजनों ने देखा तो नूर खां का शव कमरे में पंखे के कुंदे से लटका मिला। यह दृश्य देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।

बताया गया है कि मृतक का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व थाना पनवाड़ी क्षेत्र के रूरीकला निवासी नाजमा से हुआ था। मृतक के पिता ने बताया कि नूर मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह परिवार का खर्च चलाता था, लेकिन कर्ज उतारने में असमर्थ होने के कारण मानसिक दबाव में रहता था।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी बृजकिशोर शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments