Ticker

6/recent/ticker-posts

एमवी कॉन्वेंट में नन्हे खिलाड़ियों ने दिखाया जोश, प्री-प्राइमरी वार्षिक खेल दिवस संपन्न...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में एमवी कॉन्वेंट स्कूल एवं कॉलेज में प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन बड़े उत्साह, उमंग और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुभा शर्मा तथा मुख्य अतिथि श्रीमती हिना सिद्दीकी (बीईओ, मूरतगंज एवं चायल), डॉक्टर मधुपति एवं डॉक्टर प्रगति आर्या (चेयरपर्सन, एमवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) द्वारा मार्च-पास्ट की सलामी लेकर किया गया। विद्यालय के चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित पंक्तियों में आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें वेलकम डांस, कंगारू दौड़, मेंढक दौड़, सैक दौड़, साइकिल दौड़, हर्डल्स दौड़, जुंबा, डम्बल पीटी तथा सूर्य नमस्कार जैसे कार्यक्रम शामिल रहे। पीजी, नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने अपने शिक्षकों अमृता यादव, नूर फातमा, प्रज्ज्वल गुप्ता, सत्येंद्र यादव, जूली गौर, स्वाति त्रिपाठी, प्रतिज्ञा तिवारी सहित अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान नैतिक कुमार प्रजापति, द्वितीय स्थान लीवा खातून तथा तृतीय स्थान आबिहा ज़ुबैर ने प्राप्त किया।

खेल दिवस में अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उनके लिए म्यूजिकल चेयर दौड़ एवं कपल रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिससे कार्यक्रम और भी रोचक बन गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत योग एवं पीटी प्रदर्शन ने शारीरिक फिटनेस और टीम भावना का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, नेतृत्व और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रधानाचार्या अनुभा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। वार्षिक खेल दिवस ने बच्चों और अभिभावकों के मन में खेल भावना एवं स्वस्थ जीवन का संदेश छोड़ दिया।

Post a Comment

0 Comments