रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में पीएम श्री राजकीय गंगा सिंह इंटर कॉलेज, चरखारी में शीत लहर से बचाव के उद्देश्य से 70 निर्धन छात्रों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चरखारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर बृजभूषण सिंह उर्फ गुड्डू राजपूत रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर बृजभूषण सिंह ने कहा कि गुरुओं द्वारा दिया गया अनुशासन और दंड विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का मार्गदर्शन करता है। शिक्षा ही वह शक्ति है, जो व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई में घमंड न करने और सरल और विनम्र स्वभाव अपनाने की अपील की, साथ ही कहा कि सादा जीवन जीने वाले छात्र भी मेधावी बन सकते हैं। विधायक ने अपने जीवन संघर्षों का उल्लेख करते हुए बताया कि विधायक बनने से पहले वे बुंदेलखंड अधिकार सेना से जुड़े रहे और युवाओं की शक्ति पर विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा विपरीत परिस्थितियों में भी तूफान बनकर आगे बढ़ने की क्षमता रखती है। साथ ही उन्होंने बताया कि वे किसानों, कमजोर और पीड़ित लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार लगाकर त्वरित कार्रवाई करते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय को मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष कालीचरण दीक्षित, महामंत्री उज्जवल पाल, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता मोहम्मद नफीस, सुशील कुमार, ताजुद्दीन शेख वफाती, जितेन्द्र कुमार, शिक्षक राजेन्द्र सोनी, छोटू मिश्रा, मूलचंद, बादल, राजेन्द्र, राजकुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments