Ticker

6/recent/ticker-posts

ठंड से बचाव को आगे आया प्रशासन, मंडल आयुक्त ने वितरित किए कंबल...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 
 
महोबा : जनपद में चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त अजीत कुमार ने जनपद महोबा के चरखारी तहसील अंतर्गत ग्राम सूपा में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में गरीब एवं निराश्रितों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई। यह कंबल समाजसेवी देवन कुमार द्वारा उपलब्ध कराए गए थे, जिनके माध्यम से गांव के निर्धन, निराश्रित वृद्ध महिला एवं पुरुषों को कुल 100 कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान मंडल आयुक्त ने कहा कि शासन के साथ-साथ समाजसेवियों की सहभागिता से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना सराहनीय कार्य है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) मोहम्मद मुईल इस्लाम, उप जिलाधिकारी चरखारी धीरेन्द्र कुमार, तहसीलदार रामानंद मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कंबल वितरण की व्यवस्था की सराहना करते हुए आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments