Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला सफाईकर्मी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, चरवा नगर पंचायत का मामला...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा में तैनात एक महिला सफाईकर्मी ने नगर पंचायत में ही कार्यरत सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने थाना चरवा में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आरोपी सुपरवाइजर राजू मौर्या पुत्र हीरालाल, निवासी चरवा उत्तर थोक, पिछले एक वर्ष से उसे नौकरी से निकालने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि करीब एक वर्ष पूर्व राजू मौर्या ने रैन बसेरा में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींचीं। इसके बाद उन्हीं तस्वीरों और नौकरी से निकालने की धमकी देकर लगातार शोषण करता रहा है।

पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर आरोपी मारपीट करता है जातिसूचक गालियाँ देता है और जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने घटना की जानकारी आरोपी के पिता को दी तो उन्होंने भी उसे डाँटकर भगा दिया। पीड़िता ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments