ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
अलीगढ़ : जनपद में बॉलीवुड अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह सोमवार को अचानक अलीगढ़ के डीएम ऑफिस पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शुरुआत में दफ्तर के कुछ कर्मचारी उन्हें पहचान नहीं पाए, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना परिचय दिया, वहां मौजूद लोग उनसे फोटो और सेल्फी लेने को उत्सुक हो गए। लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर मुंबई से ये अभिनेता अलीगढ़ क्यों आए हैं? बाद में मीडिया से बातचीत में चंद्रचूड़ सिंह ने बताया कि उनकी पुश्तैनी हवेली को लेकर परिवार में विवाद चल रहा है। इसी मामले में शिकायत दर्ज कराने और कार्रवाई की गुजारिश करने के लिए वे डीएम से मिलने पहुंचे थे।
कहाँ है चंद्रचूड़ सिंह की आलीशान पुश्तैनी हवेली...
अभिनेता ने बताया कि उनकी पुश्तैनी हवेली अलीगढ़ के खैर रोड स्थित जलालपुर एस्टेट में है, जिसे ‘कल्याण भवन’ के नाम से जाना जाता है साल 1885 में बनी यह हवेली करीब 10 एकड़ में फैली हुई है और इलाके में अपनी शान-ओ-शौकत के लिए मशहूर है। स्थानीय लोग भी इस पूरे इलाके को अक्सर कल्याण भवन एरिया के नाम से जानते हैं। परिवारिक विवाद बढ़ने के बाद चंद्रचूड़ सिंह ने जिला प्रशासन से इस ऐतिहासिक प्रॉपर्टी को लेकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments