ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में जनपद कौशाम्बी में थाना पिपरी एवं थाना चरवा क्षेत्र अंतर्गत हुई लूट की कई घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 दिसम्बर को थाना चरवा क्षेत्र में शिवप्रयाग गार्डन के पास दोपहिया वाहन सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से 5000 नगद, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया था। इसी दिन थाना पिपरी क्षेत्र में भी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर लगातार चेकिंग की जा रही थी। 22 दिसम्बर की भोर में मनौरी पुल से तीन मोटरसाइकिलों पर सवार पांच संदिग्धों को पुलिस ने रोका, लेकिन वे तेज गति से भागने लगे। पीछा करने पर गुगुवा का बाग के पास पुलिस ने घेराबंदी की। इसी दौरान एक बदमाश फायरिंग करते हुए भागा, जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम सचिन पुत्र राम बहादुर निवासी रतगहां थाना चरवा, सोनू उर्फ अभिषेक कुमार पुत्र कमलेश पासी निवासी भागलपुर मुंडेरा धूमनगंज प्रयागराज, सुजल उर्फ श्रेयजल भारतीया पुत्र कमलेश भारतीया निवासी चकिया प्रयागराज, अंकित पासी पुत्र सुरेंद्र पासी निवासी चकिया प्रयागराज (घायल) एवं बाबू राइडर उर्फ ओमी पासी पुत्र झुलूर पासी निवासी चकिया प्रयागराज बताए। अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, 11 मोबाइल फोन, 5200 नगद, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। सचिन की निशानदेही पर एक कैमरा व उसका स्टैंड भी बरामद हुआ है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने थाना चरवा, पिपरी व जनपद प्रयागराज के थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटनाओं का त्वरित व सफल अनावरण करने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने थाना पिपरी, थाना चरवा व एसओजी टीम की सराहना करते हुए 25,000 के पुरस्कार की घोषणा की है।
0 Comments