रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद के चरखारी तहसील में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) धीरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे कस्बा चरखारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शीतलहर और ठंड से बचाव के लिए नगर पालिका और तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने चरखारी कस्बा के प्रमुख स्थानों मुख्य चौराहा डियूडी दरवाजा, वी पार्क, टाकीज तिराहा, मंडी तिराहा, पचराहा और बस स्टैंड पर पहुंचकर जलाए जा रहे अलावों की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलाव के पास मौजूद लोगों से बातचीत कर ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली। इसके साथ ही एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने नगर पालिका परिषद चरखारी द्वारा बस स्टैंड परिसर में बनाए गए रैन बसेरा का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। महिलाओं के लिए बने रैन बसेरा में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस एवं एंबुलेंस के आपातकालीन नंबर स्पष्ट रूप से अंकित कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम में अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्थाएं नियमित रूप से संचालित रहें, ताकि जरूरतमंद और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
0 Comments