Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएमओ ने किया सीएचसी आलमचंद्र का निरीक्षण,स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा...

रिपोर्ट-अमर सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) आलमचंद का बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना तथा मरीजों को मिल रही सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मी एवं अन्य कर्मचारी पूर्ण रूप से उपस्थित पाए गए। इससे संस्थान में अनुशासन, समयपालन एवं सेवा-भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। CMO ने लेबर रूम, फार्मेसी एवं इमरजेंसी सेवाओं का गहन निरीक्षण किया। प्रसव सेवाओं की कार्यप्रणाली, दवाओं की उपलब्धता, फार्मेसी स्टॉक एवं आपातकालीन दवाओं की स्थिति की विस्तार से जांच की गई। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएँ संतोषजनक एवं शासन के मानकों के अनुरूप पाई गईं। निरीक्षण के दौरान CMO ने निर्देश दिए कि मरीजों को ठंड से बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ तथा किसी भी मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही शासन की सभी स्वास्थ्य योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ प्रत्येक पात्र मरीज तक पहुँचाया जाए।

वहीं 102 और 108 एंबुलेंस सेवाएँ अलर्ट मोड पर CMO ने 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम रखा जाए और सूचना मिलते ही एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुँचे। इस अवसर पर CMO ने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर एंबुलेंस चालकों एवं संबंधित कर्मियों को उपलब्ध कराते हुए कहा कि किसी भी आपात या गंभीर स्थिति की सूचना सीधे उन्हें दी जाए, ताकि किसी भी स्तर पर विलंब न हो। PHC निरीक्षण व BPMU यूनिट को लेकर निर्णय निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का भी निरीक्षण किया गया।

जांच में यह सामने आया कि वहां BPMU यूनिट के संचालन हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है। इस पर CMO द्वारा जनहित में निर्णय लिया गया कि BPMU यूनिट को CHC आलमचंद में स्थानांतरित किया जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि PHC को बंद नहीं किया जाएगा और वहां की सभी स्वास्थ्य सेवाएँ यथावत संचालित होती रहेंगी। आशा, एएनएम, फील्ड वर्कर, CHO एवं अन्य स्टाफ को बेहतर सुविधा, समन्वय एवं कार्य-परिस्थितियाँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
 
इस औचक निरीक्षण से यह स्पष्ट संदेश गया कि जिला प्रशासन मरीजों की सुरक्षा, सुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और स्वास्थ्य व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ बनाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments