रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के तिवारी तालाब के समीप ऑटो से अपने घर वापस आ रही एक महिला से अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गए, महिला के अनुसार उसके बैग में 22000 नगद रखे थे जिसे निकाल कर बदमाशों ने पर्स रोड पर फेंक दिया ।
जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरामुफ्ती नरवा गांव की रहने वाली महिला अरुणा देवी पत्नी स्वर्गीय ओम प्रकाश ने थाना पुरामुफ्ती में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि शनिवार को वह एक प्राइवेट कंपनी की मीटिंग में सिविल लाइंस गई थी वहां से आटो पर सवार होकर वापस आ रही थी जैसे ही चौकी सल्लाहपुर के तिवारी तालाब वार्लिस के पास पहुंची पीछे से अपाचे बाइक सवार आज्ञात बदमाशों ने उसका बैग और मोबाइल छीन कर फरार हो गए, महिला ने बताया कि उसके पर्स में 22000 नगद थे जिसे बदमाशों ने निकालकर पर्स को रोड पर फेंक दिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थानीय थाना पुरामुफ्ती में किया है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि जबसे चौकी में थाना के एक एसआई को जिम्मेदारी दी गई है तब से चौकी क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है बताया जा रहा है कि उक्त एसआई कि अपराधियों में अच्छी खासी सांठगांठ है जिसके चलते अपराधी चौकी क्षेत्र में मनबढ़ होकर अपराधिक घटनाओं को एक के बाद एक अंजाम दे रहे हैं ।
1 Comments
Iski chanch honi chahiye
ReplyDelete