Ticker

6/recent/ticker-posts

नशेड़ी रोडवेज बस चालक ने ट्रक में मारी पीछे से टक्कर, दर्जनों सवारियां गंभीर रूप से घायल...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के कोइलहा में नेशनल हाइवे पर रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई जिससे दर्जनों लोग बच्चे बूढ़ों समेत घायल हो गए, बताया जा रहा है कि रोडवेज चालक ने तेज रफ्तार से वहीं पर बैंक हो रही ट्रक के पीछे टक्कर मारी थी, टक्कर इतनी तेज थी कि रोडवेज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिस में बैठे दर्जनों सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए ।

घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर राहत कार्य में जुड़ गए, वहीं दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना पर पहुंची पूरामुफ्ती और चरवा पुलिस ने घायलों को रोडवेज बस से निकालकर इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, लोगों का आरोप है कि रोडवेज बस चालक नशेड़ी और गजेड़ी हैं अक्सर यह गांजा भांग खाकर या तो शराब के नशे में रोडवेज बस को चलाते हैं इन पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।
मिली जानकारी के अनुसार लीडर रोड डिपो प्रयागराज की रोडवेज बस मथुरा से प्रयागराज जा रही थी जैसे ही रोडवेज बस संख्या UP-78/FT 9282 शुक्रवार की सुबह चरवा थानांतर्गत कोइलहा ग्रामसभा के पास GT रोड के पास पहुँची कि एक ट्रक संख्या UP 83BT/4558 से बस टकरा गई, रोडवेज़ बस इतनी तेज रफ्तार से चल रही थी कि बस के आगे का भाग चकनाचूर हो गया और आगे की 4-5 सीट उखड़कर ड्राइवर के पास पहुंच गई, जिसमें बस में सवार दो बच्चे समेत 12 यात्री गम्भीर घायल हो गई, दुर्घटना होते ही बस में चीख-पुकार मच गई ।

दोनों वाहनों के टक्कर के बाद मची चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण और राहगीर पहुंच गए रोडवेज बस हादसे की जानकारी मिलते ही चरवा थाना और पुरामुफ्ती प्रयागराज की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में घायल लोगो को हॉस्पिटल भेजने का काम किया, रोडवेज बस की इस दुर्घटना में घायल वर्षा सिंह फतेहपुर, रेखा सिंह गाजीपुर, माधुरी सिंह प्रयागराज, गीता सिंह प्रयागराज, रसीदा बेगम फतेहपुर, जमीला बेगम फतेहपुर, शिवम, गोपाल, राज सिंह, रामसिंह, विश्वनाथ, रामस्वरूप, बस ड्राइवर सतीश सहित कई अन्य सवारियां लहूलुहान बताये जा रहे है, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी को मोड़ रहा था और तेज़ रफ़्तार से रोडवेस बस अपने आप को संभाल न सकी और ट्रक से टकरा गई जिससे हादसा हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments