रिपोर्ट-रमन कुमार साहू
कौशाम्बी : जनपद में नगर पंचायत अजुहा के विभिन्न वार्डों में टूटी फूटी चोक नालियों से मुख्य मार्ग पर दूषित जलजमाव से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है योगी सरकार की महत्वकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन योजना को जिम्मेदार ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं ।
आपको बताते चलें कि कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वार्ड नंबर 1 कपूर महाजन की पुरानी मिल को जाने वाले मार्ग पर बहता दूषित पानी एवं वार्ड नंबर 12 स्थित शाखा मार्ग पर एक तरफ टूटी फूटी क्षतिग्रस्त नाली और शंकर वॉच हाउस के सामने नाली ना होने से लोगों के घरों का गन्दा पानी सड़क पर बहकर जमा हो जाता है, हफ्ते में दो दिन बुधवार व रबिवार को बाजार लगती है व्यस्ततम इलाका होने से बड़ी तादाद में व्यापारियों राहगीरों का आना जाना लगा रहता है, रात दिन चलने वाली सड़क पर नाली का पुनर्निर्माण नहीं होने के कारण पानी सड़क पर भरा रहता है जिससे राहगीरों को दूषित पानी से होकर गुजरने में काफी परेशानी होती है, स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नगर पंचायत में जगह जगह सड़कों पर बहता घरों का दूषित पानी संक्रामक बीमारी को बढ़ावा देती नजर आ रही है नगर पंचायत अजुहा की पोल खोलती तस्वीरें जिम्मेदारों द्वारा नाली पुनर्निर्माण के नाम पर लाखों रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही हैं साल में कम से कम 2 बार नालियों का पुनर्निर्माण तो कराया जाता है लेकिन कुछ दिन बाद देखें तो सभी नालियां क्षतिग्रस्त नजर आती है नगर वासियों ने नाली पुनर्निर्माण के नाम पर लाखों रुपए का सरकारी धन लोटघसोट करने वाले नगर पंचायत के जिम्मेदार ठेकेदारों के विरुद्ध जमीनी स्तर पर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने के लिए जिलाधिकारी कौशाम्बी का ध्यान आकृष्ट कराया है, वहीं अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता का कहना है कि नालियों का टेंडर हो चुका है 12 अप्रैल से गुणवत्तापूर्ण नाली निर्माण कार्य करवाया जाएगा ।
0 Comments