रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र में ससुर खदेरी नदी के पास मिले अज्ञात शव की शिनाख्त पुलिस ने करा लिया पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त सराय अकिल थाना क्षेत्र के ककरहाई गांव के रामकिशन पांडेय के रूप में हुई है, पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक रामकिशन पांडेय की अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई थी, हत्यारे पति पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उनके पास से पुलिस ने मृतक की बाइक और अवैध तमंचा, कारतूस भी बरामद किया है, एएसपी समर बहादुर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक रामकिशन पांडेय का आरोपी प्रखर श्रीवास्तव की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, मृतक ने उसकी पत्नी के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे और ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे आजिज आकर आरोपी प्रखर श्रीवास्तव और उसकी पत्नी सुष्मिता श्रीवास्तव ने रामकिशन पांडेय की हत्या कर शव को ससुर खदेरी नदी किनारे अझुवा पूल के पास फेक दिया था, पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया साथ ही लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया ।
0 Comments