रिपोर्ट-जैगम हलीम
मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के मलाक मोइनुद्दीनपुर गांव में स्थित चार घरों में लगातार एक के बाद एक आग लग गई जिससे गांव में चारों तरफ हड़कंप का माहौल छा गया, चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घरों की तरफ दौड़े, आग इतनी प्रचंड थी कि देखते ही देखते चारों घरों में रखा सारा घर गृहस्थी के सामान जलकर स्वाहा हो गया ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया, गृह स्वामियों के अनुसार घर में आग लग जाने से उनका काफी नुकसान हो गया है, पीड़ित सुनीता पत्नी स्वर्गीय हरिश्चंद्र सरोज, फूल कली पत्नी स्वर्गीय फूलचंद सरोज, अमिता पत्नी स्वर्गीय सुरेश सरोज, पन्नीलाल आदि ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है ।
0 Comments