Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में प्रबंधक डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया प्रगति पत्र वितरण एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम....

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में कौशाम्बी के बॉर्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में नर्सरी से इंटरमीडिएट तक सभी विषयों की शिक्षा की व्यवस्था बराबर चलाई जा रही है, इसी क्रम में रविवार के दिन कॉलेज में 3 अप्रैल 2022 को शिक्षक, अभिभावक गोष्ठी एवं छात्र छात्राओं के प्रगति पत्र विवरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं अभिभावकों, विद्यार्थियों में बिना मानसिक दबाव दिए ही सुरुचिपूर्ण एवं नीवनतम तकनीकी से शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न कराने के विषय पर चर्चा की गई, साथ ही साथ अभिभावकों के लिए क्विज कॉन्टेस्ट जो कि विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों के आपसी तालमेल से विद्यालय, विद्यार्थियों में उत्पन्न समस्याओं के समाधान से संबंधित एक संगोष्ठी एवं कांस्टेस्ट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने बड़े ही सहयोगात्मक रूप से भाग लिया, जिसके बाद विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला ने अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया, इस कार्यक्रम में उन अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने क्विज कांटेस्ट में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा कलात्मक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्वेता पाठक जी ने आमंत्रित सभी अभिभावकों सहर्ष स्वागत किया और विद्यालय में आगामी सत्र जो कि 4 अप्रैल 2022 से शुरू है उसके लिए नई शिक्षा नीति एवं भविष्य योजना से परिचित कराया, विद्यालय में समस्त अबइबआवकओं, मेहमानों, और पत्रकारों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई, विद्यालय के सम्मानित अध्यापक, अध्यापिकाओं ने भी छात्राओं का मार्ग प्रशस्त करने का पूर्ण आश्वासन दिया, विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ल ने बताया कि विद्यार्थियों को भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत अब सभी छात्र-छात्राओं की शिक्षा प्रदान की जाएगी, इस दौरान मुख्य रूप से श्वेता जायसवाल, जितेंद्र वर्मा, माया पटेल, नीरज, निर्मला पांडे, निगार बेगम, जहरा, कल्पना सिंह, सत्यम, मंजीत यादव, पिंकी यादव, सुशीला, धर्म नारायण आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments