रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद
कौशाम्बी : जनपद में सोमवार के दिन चायल तहसील परिसर में तहसील के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें तहसील चायल के सभी कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे, इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को चेताया कि जनपद प्रतापगढ़ में एसडीएम द्वारा जिस तरह से एक तहसील कर्मचारी को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई ऐसा दोबारा किसी कर्मचारी के साथ ना किया जाए, साथ ही हत्या के आरोपी एसडीएम पर सख्त कार्यवाही की जाए, आगे कर्मचारियों ने कहा कि उसी मामले के विरोध में हम लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है आगे संगठन के निर्देश पर आगे की योजना बनाई जाएगी ।
0 Comments