रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के मलकिया गांव के रहने वाले दयाराम का भतिजा राजेश कुमार पुत्र बेल्लु दर्जी का लड़का जनपद प्रयागराज में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था, वह बीते दिन प्रयागराज से अपने घर पिकअप गाड़ी से लौट रहा था, जैसे ही मलकिया मोड़ के पास पहुंचा दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई, परिजनों का आरोप है कि चलती पिकअप पर उसका किसी से विवाद हो गया था जिसके बाद पिकअप से उसे चालक और उनके साथियों ने नीचे फेक दिया, फेकने के बाद देखा कि अभी जीवित है तो पिकअप मोड़कर राजेश कुमार के ऊपर से चढ़ा कर भाग गए, जिससे राजेश कुमार दर्जी की मौके पर ही मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया की पैसे के लेन देन के चक्कर में युवक की जान गई है, दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है, परिजनों के किसी भी प्रकार के आरोप की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है खबर लिखे जाने तक इसके आगे की कोई जानकारी भी प्राप्त नहीं हुई है, वहीं युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।
0 Comments