Ticker

6/recent/ticker-posts

संदीपन घाट पर मिले शव की हुई शिनाख्त, रेलवे में कर्मचारी था मृतक, परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर की पहचान...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन गंगा नदी घाट पर 3 अप्रैल को एक 30 वर्षीय युवक की लाश मिली थी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, मौके पर लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, बाद में परिजनों ने आकर लाश की शिनाख्त कर ली है मृतक भरवारी स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी था, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान ओमप्रकाश उम्र 28 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी भगवानपुर थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर के रूप में हुई है, मृतक आश्रित के रूप में ओम प्रकाश भरवारी स्थित रेलवे में कर्मचारी था, बताया जाता है कि मृतक की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है पहली पत्नी से एक बेटा भी है पत्नी की मौत के बाद ओमप्रकाश ने अपनी साली लक्ष्मी देवी से दूसरी शादी की थी, गौरतलब है कि जिस समय गंगा कछार में रेलवे कर्मचारी की लाश मिली थी उस समय युवक के शरीर में केवल अंडरवियर मौजूद थी युवक के शरीर में अंडरवियर के अलावा बाकी कपड़े मौजूद नहीं है युवक की अर्धनग्न लाश गंगा कछार क्षेत्र में कैसे पहुँची यह बड़ी जांच का विषय है। रेलवे कर्मचारी की हत्या कर लाश ठिकाने लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविकता से पर्दा उठ पाएगा ।

Post a Comment

0 Comments