Ticker

6/recent/ticker-posts

संदीपन घाट पुलिस ने आयोजित की रन फॉर यूनिटी, सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि....

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना संदीपन घाट पुलिस द्वारा मंगलवार को “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी शशीकांत मिश्रा के संरक्षण में एम.वी. कान्वेंट स्कूल, जी.टी. रोड रसूलाबाद (कोइलहा) से निकाली गई एकता रैली के रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर थाने के कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, दीवान सहित रिक्रूट आरक्षियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ में पुलिसकर्मियों ने जोश और देशभक्ति के साथ हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।

थाना प्रभारी शशीकांत मिश्रा ने बताया कि “रन फॉर यूनिटी” का उद्देश्य नागरिकों में भाईचारा, सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करना है। इस आयोजन के माध्यम से पुलिस ने समाज को यह संदेश दिया कि भारत विविधताओं में एकता का प्रतीक है। दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों ने भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल के आदर्शों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

0 Comments