Ticker

6/recent/ticker-posts

सालों से बदहाल भगवतपुर को जाने वाली रोड, हादसों को दे रही दावत...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद की सदर तहसील अंतर्गत बम्हरौली जीटी रोड से भगवतपुर होते हुए एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क ओवरब्रिज के समीप वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़ी हुई है। सड़क पर लगातार नालियों और आसपास के घरों का पानी बहता रहता है, जिससे जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं। खराब सड़क के कारण प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार आए दिन दोपहिया व चारपहिया वाहन पानी से भरे गड्ढों में फंस जाते हैं।

जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। पैदल चलने वालों के लिए भी यह मार्ग बेहद जोखिम भरा बन गया है। सबसे अधिक दिक्कत पास स्थित विद्यालय के बच्चों को झेलनी पड़ रही है। कई बार बच्चे स्कूल आते-जाते समय पानी भरे गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि सड़क पर नाली की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे गंदा पानी लगातार सड़क पर बहता रहता है।

इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत व जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments