रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision SIR) कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिले में चल रहे इस अभियान में जिन बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का 100% डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया, ऐसे 12 बीएलओ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद के 50% से अधिक फॉर्मों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। 4 नवम्बर से 4 दिसंबर तक चल रहे एसआईआर अभियान में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। जनपद के 20 बीएलओ अब तक 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ के सहयोग हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि 1 दिसंबर तक अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि मतदाता अपनी विवरणी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in/rollpdf/rollpdf.aspx, voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी देख सकते हैं। गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने की सुविधा भी उपलब्ध है। यदि किसी मतदाता को फॉर्म भरने में कठिनाई आती है, तो जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर के नंबर 05281-254918 या टोल फ्री 1950 पर संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर सम्मानित बीएलओ इस प्रकार रहे राजकुमारी (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता), भाग संख्या 13, पंकज सोनी (सहायक अध्यापक), भाग संख्या 8, भागीरथ पाल (सहायक अध्यापक), भाग संख्या 52,0हरेंद्र निरंजन (सहायक अध्यापक), भाग संख्या 329, अवधेश कुमार (शिक्षामित्र), भाग संख्या 325, वहीं चरखारी विधानसभा में बृजनंदन, भाग संख्या 108, कमलेश कुमार, भाग संख्या 112, मातादीन, भाग संख्या 344, गजेंद्र सिंह, भाग संख्या 229, पुष्पराज, भाग संख्या 401, शैलेंद्र मिश्रा, भाग संख्या 347, दिलीप कुमार, भाग संख्या 341 शामिल हैं। अभियान की प्रगति की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, और इसमें बीएलओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
0 Comments