कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील के अंतर्गत महगांव पावर हाउस क्षेत्र के महगांव गांव में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही खुलकर सामने आई है। यहां गांव निवासी कुल्लू पुत्र भैया लाल के दरवाजे के ठीक पास बिजली विभाग ने खंभा लगाने की बजाय बल्ली के सहारे हाईटेंशन तार को जोड़कर सप्लाई दे रखी है। विभाग की इस मनमानी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह अस्थायी व्यवस्था पिछले कई महीनों से चल रही है। स्थिति इतनी खतरनाक है कि तेज हवा चलने पर बल्ली के गिरने और तार टूटने का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों के लिए यह हर पल बड़ा हादसा साबित हो सकता है, लेकिन बिजली विभाग इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार जेई उमेश कनौजिया को शिकायत की, लेकिन हर बार उनकी फरियाद को नजरअंदाज कर दिया गया। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते स्थायी खंभा न लगाया गया और तारों को सुरक्षित तरीके से न बांधा गया, तो किसी भी वक्त जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली विभाग ने जल्द समाधान नहीं किया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। लोगों का कहना है कि वह अब विभाग की लापरवाही को और बर्दाश्त नहीं करेंगे। गांव के लोगों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर इस खतरनाक स्थिति को तुरंत खत्म कराने की मांग की है, ताकि किसी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
0 Comments