रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : जनपद में थाना करैली क्षेत्र में एक युवक को दबंगों द्वारा दौड़ा-दौड़ाकर पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। इसी प्रकरण में पीड़ित मो० सातिब पुत्र मो० साजिद निवासी अकबरपुर सलाहपुर, थाना पूरामुफ्ती ने थाना करैली में तहरीर देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थी के अनुसार 20 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी मौसेरी बहन को करैलाबाग स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर छोड़कर वापस लौट रहा था। मक्का मस्जिद के पास पहुंचते ही उसकी गाड़ी आरोपितों ने रोक ली। तहरीर में नामजद आरोपियों में रहमान पुत्र जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू नेता, सफवान पुत्र स्व. याकूब निवासी ग्राम हटवा थाना पूरामुफ्ती, कहब पुत्र सफ्फू निवासी शिवाला मार्केट बम्हरौली पूरामुफ्ती, फैज बाला नाम के व्यक्ति शामिल हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उसे लात-घूंसों से मारा-पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। यही नहीं, उसकी गाड़ी और मोबाइल फोन भी तोड़ दिए गए तथा जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।
पुलिस के अनुसार प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना करैली में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। वायरल वीडियो और घटना की वास्तविकता की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
0 Comments