रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में करारी थाना क्षेत्र के पंवारा गांव के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार और अचानक सामने आए मवेशी की वजह से बड़ा हादसा हो गया। बाइक नियंत्रण खोने के बाद पुलिया से टकराकर नहर में पलट गई। हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मीरापुर गांव निवासी ओम प्रकाश यादव (40) पुत्र जयकरन मजदूरी करता था। मंगलवार सुबह वह अपने साथी विजय पुत्र मखंचू लोधी (निवासी लहना गांव) के साथ मजदूरी के लिए बाइक से जा रहा था। पंवारा गांव स्थित सरकारी नलकूप के पास अचानक सामने मवेशी आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकराते हुए नहर में जा गिरी।
गंभीर हादसे में ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करारी पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि ओम प्रकाश की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हुई है।
0 Comments