रिपोर्ट-विकास कुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित पंचायत घर के पास रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना रात लगभग 12 बजे हुई जब बलीपुर टाटा नटका, थाना चरवा (कौशाम्बी) निवासी तीन लोग लाल बिहारा, प्रयागराज से दावत में शामिल होकर घर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में नाली की सफाई के बाद सड़क पर मालवा और कीचड़ गिरा रह गया था। इसी फिसलन के कारण बाइक स्लिप हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में रोहित (25) पुत्र अर्जुन, सीमा (14) पुत्री अर्जुन और संजय पासी पुत्र हरिश्चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़े मालवा-कीचड़ को दुर्घटना का प्रमुख कारण बताते हुए प्रशासन से तुरंत सफाई कराने की मांग की है।
0 Comments