Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण, शेष गणना पत्रकों को शीघ्र भरवाने के निर्देश...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 


महोबा : जनपद में चरखारी विकासखंड के अस्थौन गांव में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत भाग संख्या 241 के बीएलओ धर्मेंद्र सिंह के कार्य का प्रधानाध्यापक मुबारक हुसैन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ ने बताया कि उनके बूथ पर कुल 1060 मतदाता हैं, जिनमें से 576 मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। प्रधानाध्यापक मुबारक हुसैन ने निर्देश दिए कि शेष गणना पत्रकों को शीघ्र भरवाने के लिए ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाए। यह कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य राष्ट्रीय दायित्व है, अतः किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और अभियान की प्रगति पर संतोष जताया गया।

Post a Comment

0 Comments