रिपोर्ट-अमर सिंह
कौशाम्बी : जनपद के मूरतगंज ब्लॉक स्थित ग्राम सभा अमानी लोकीपुर पतेर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव में तैनात सफाई कर्मचारी लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण पूरे गांव में गंदगी का अंबार लग गया है। नालियां लगातार बजबजा रही हैं और दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। गांव के मुख्य स्थल पर जहां रावण की मूर्ति स्थापित है और प्रतिवर्ष मेला भी लगता है, वहां स्थिति सबसे अधिक खराब पाई गई। वहीं से कुछ दूरी पर सरकारी अस्पताल भी स्थित है, लेकिन उसके आसपास भी सफाई व्यवस्था का अभाव साफ देखा गया। यह हालात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। स्थानीय दो युवकों को नाली की सफाई करते देखा गया। जब उनसे पूछा गया कि सफाई कर्मचारी क्यों नहीं आते, तो उनका कहना था कि महीनों से कोई सफाईकर्मी नहीं पहुंचा है, इसलिए गांव की सफाई उन्हें खुद करनी पड़ती है।
ग्रामीणों के अनुसार, सफाई कर्मियों की लगातार अनुपस्थिति से कई समस्याएं बढ़ गई हैं—जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है, नालियां जाम हैं, मच्छरों एवं दुर्गंध का संक्रमण फैल रहा है और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। जिम्मेदार विभाग उदासीन नजर आ रहा है, जिसके कारण गर्मियों में परेशानी और नाराजगी दोनों बढ़ रही हैं।
ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और गांव की सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए, ताकि स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को रोका जा सके और ग्रामीणों को राहत मिल सके।
0 Comments