ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में 22 नवम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में माँ गंगा व श्री बड़े हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर माघ मेला–2026 की तैयारियों की समीक्षा की। रेलवे, सेना एवं सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेला क्षेत्र को बढ़ाकर लगभग 800 हेक्टेयर में विकसित किया जा रहा है। तैयारियों की प्रगति संतोषजनक है और मेला पिछली बार से अधिक भव्य व दिव्य स्वरूप में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि महाकुंभ–2025 की सफलता ने माघ मेला तैयारियों को नई दिशा दी है। इस बार मेला 03 जनवरी को पौष पूर्णिमा से प्रारम्भ होकर लगभग डेढ़ माह तक चलेगा। 6 प्रमुख स्नान पर्वों में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जबकि 20 से 25 लाख कल्पवासी प्रतिदिन संगम क्षेत्र में प्रवास करेंगे।
जल व्यवस्था एवं शुद्धता पर विशेष जोर...
सीएम ने बताया कि सिंचाई विभाग ने बाढ़ सुरक्षा, जल उपलब्धता एवं पेयजल आपूर्ति पर कार्य शुरू कर दिया है। संगम क्षेत्र में प्रतिदिन 10,000 क्यूसेक जल की व्यवस्था की जा रही है। जल की पूर्ण शुद्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी नमामि गंगे विभाग को सौंपी गई है।
0 Comments