ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की तेज, निर्णायक और प्रभावी कार्यशैली एक बार फिर पूरी तरह साबित हुई। भगौतीगंज निवासी सुनार अंशु सोनी से हुई लूट की घटना का खुलासा कौशांबी पुलिस ने महज़ 24 घंटे में कर दिया। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि दो बदमाश बोलेरो से ही दबोच लिए गए। पाँचों अपराधियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया।
कैसे हुआ लूट का खुलासा, एसपी की सूझबूझ और तेज एक्शन का कमाल...
बताते चलें कि दिनांक 19-11-2025 को बिन्नई मोड़ पर बोलेरो सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर ज्वेलर्स का सोना–चांदी से भरा बैग लूट लिया। वारदात की खबर मिलते ही एसपी राजेश कुमार ने जिले की सभी सीमाएं सील करा दीं और एसओजी, सर्विलांस टीम व सभी थाना प्रभारियों को एक ही कमांड में जोड़कर खुद मॉनिटरिंग शुरू कर दी। तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र की सक्रियता और बॉर्डर नाकाबंदी ने ऐसा घेरा बनाया कि बदमाश 24 घंटे तक जिले की सीमा पार ही नहीं कर सके।
एसपी का मास्टर प्लान, चारों ओर से घिर गए बदमाश...
मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध बोलेरो जुगराजपुर गांव के पास दिखाई दे रही है। आदेश मिलते ही निरीक्षक सराय अकिल वीर प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पिपरी सिद्धार्थ सिंह, एसओजी और सर्विलांस टीम, चौकी प्रभारी तिल्हापुर दिलीप सिंह तेज़ी से मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे और दामिन तलरी तालाब क्षेत्र में फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन बदमाशों के पैर में गोली मारी और कुछ ही मिनटों में पाँचों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने लूट की वारदात स्वीकार की। बदमाशों ने माना कि कड़ी चेकिंग और एसपी की सख्ती के कारण वे जिले की सीमा पार नहीं कर सके।
भारी बरामदगी में बोलेरो से लेकर हथियार तक मिले...
मौके से पुलिस ने बरामद किया, लूटा हुआ पूरा सामान और बैग, बोलेरो वाहन, 3 अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, 7 खोखा कारतूस, 2230 रुपये नकद। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर सभी साक्ष्यों को सुरक्षित किया। एसपी राजेश कुमार की तेज नेतृत्व क्षमता का शानदार उदाहरण बन गई है। पुलिस ने यह साबित कर दिया कि जिले में अपराध करने की सोच भी अपराधियों के लिए खौफनाक साबित हो सकती है।
0 Comments