Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क पर लगाया गया सुरक्षा जागरूकता बोर्ड, आम जनता को पुलिस कर रही जागरूक...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 


कौशाम्बी : जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और आम जनमानस को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संदीपन घाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित बोर्ड लगाए गए हैं। यह कदम उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के निर्देश पर चल रहे यातायात माह के तहत उठाया गया है। डीजीपी द्वारा चिन्हित क्रिटिकल कॉरिडोर क्षेत्र में आने वाले दुर्घटना संभावित स्थान में सावित्रीबाई फुले राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, रसूलाबाद उर्फ कोईलहा, रावण तिराहा, महगाँव, इमामगंज तिराहा, बलिहवा मोड़, मूरतगंज इन सभी जगहों पर थाना प्रभारी व क्रिटिकल कॉरिडोर टीम ने मिलकर सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा का फ्लेक्स बोर्ड लगाया।

स्थानीय लोगों को मौके पर ही सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई तथा राहवीर योजना के तहत दुर्घटना पीड़ित को प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि के बारे में भी अवगत कराया गया। थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र का कहना है कि यह बोर्ड आम नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करेगा और सड़क हादसों में कमी लाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Post a Comment

0 Comments