ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : आगामी 28 नवंबर 2025 को होने वाले क्षत्रिय सोनार युवक समिति के चुनाव को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है। समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। चुने गए पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा। चुनाव नज़दीक आते ही प्रत्याशी समाज के बीच लगातार पहुंचकर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। रविवार को कौशाम्बी में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुलदीप सोनी, महामंत्री पद के प्रत्याशी विष्णु प्रसाद वर्मा और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार शिवम सोनी ने व्यापक जनसंपर्क कर समाज के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान सभी उम्मीदवारों ने पंचायतों, बाजारों और प्रमुख स्थानों पर जाकर सोनार समाज के मतदाताओं से अपने समर्थन में वोट देने की अपील की।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुलदीप सोनी ने कहा कि यदि समाज का आशीर्वाद मिला और वह दोबारा विजयी हुए, तो समिति को और अधिक मजबूत व पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाएगा। वहीं महामंत्री पद के प्रत्याशी विष्णु प्रसाद वर्मा और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार शिवम सोनी ने बताया कि समाज के साथ लगातार हो रहे उपेक्षा और राजनीतिक अधिकार न मिलने की समस्या को लेकर समिति द्वारा मजबूती से आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान और हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए समिति के कार्यों को और प्रभावी बनाया जाएगा।
जनसंपर्क अभियान के दौरान काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। साथ ही वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता शिव शंकर वर्मा भी प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहे और उन्होंने सभी उम्मीदवारों को अपनी शुभकामनाएँ दीं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, समाज में उत्साह और प्रतिस्पर्धा दोनों ही तेजी से बढ़ रहे हैं।
0 Comments