Ticker

6/recent/ticker-posts

कृष्णा मंदिर के समीप नालियां ध्वस्त, जीटी रोड पर बह रहा गंदा पानी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद में सदर तहसील के विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अकबरपुर सल्लाहपुर के मजरा कृष्णा मंदिर के समीप जीटी रोड किनारे स्थित नाली टूटकर जाम हो गई है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया है। सड़क किनारे व आसपास की दुकानों के सामने लगातार बह रहा गंदा पानी और कीचड़ स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। वायुसेना क्षेत्र के पास स्थित यह व्यस्त बाज़ार प्रतिदिन सैकड़ों राहगीरों की आवाजाही का केंद्र है, लेकिन नाली टूटने के बाद कीचड़ और बदबू के कारण लोगों का चलना तक मुश्किल हो गया है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नाली कई दिनों से क्षतिग्रस्त है और गंदा पानी सीधे जीटी रोड पर फैल रहा है। दुकानों के सामने जमा कीचड़ के कारण ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है, जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक सफाई नहीं कराई गई। हर बार सफाई कर्मियों की कमी का हवाला देते हुए समस्या को टाल दिया जाता है। इसके चलते स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी है।

ग्रामीणों ने बताया कि नाली का पानी सड़क पर बहता हुआ लगातार जीटी रोड की सतह को भी नुकसान पहुंचा रहा है। करोड़ों की लागत से बनी यह मुख्य सड़क गंदे पानी और कीचड़ के कारण तेजी से खराब हो रही है। इस संबंध में कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी सूचना दी गई, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नाली की मरम्मत और नियमित सफाई का जिम्मा संबंधित विभागों का है, लेकिन उदासीनता और अनदेखी की वजह से समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बारिश होने पर स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है। कीचड़ और गंदगी के कारण दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है।

कस्बावासियों ने जिला अधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि नाली की मरम्मत, सफाई व्यवस्था और सड़क की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। फिलहाल, पूरे क्षेत्र में गंदगी को लेकर गहरा रोष व्याप्त है और लोग प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments