Ticker

6/recent/ticker-posts

एमवीआईईटी में संविधान दिवस की रही धूम, विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में मधुवाचस्पति इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रकला, आर्ट व रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। भाषण प्रतियोगिता में बी.टेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के राहुल पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा फलक खान ने प्रथम स्थान हासिल किया। चित्र एवं आर्ट प्रतियोगिता में कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा अर्पिता चौहान ने अपनी रचनात्मक कला से सबका ध्यान आकर्षित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में कंप्यूटर साइंस सेकंड ईयर की छात्रा दिव्या मिश्रा के ग्रुप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. एस.पी. गौतम एवं डीन इंजी अजय सिंह ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को शिक्षा के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में इंजी कमलेश द्विवेदी, शिवा नारायण, कुलदीप पटेल, दुर्गेश विश्वकर्मा, हुमा बानो, डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल, एजाज़ अहमद, मदीहा लाइक, संदीप त्रिपाठी, हमजा इलियास, सत्यम विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता तथा छात्रावास के छात्र अध्यक्ष अनुराग सिंह सहित संस्थान के अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफल एवं ऊर्जा से भरपूर माहौल में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments