रिपोर्ट-पुष्पेन्द्र सोनी
महोबा : जनपद में पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह द्वारा आज पुलिस कार्यालय महोबा परिसर में जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे। एसपी ने प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट व कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर शिकायत का निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकरण में लापरवाही या विलंब पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान मिशन शक्ति 5.0 के तहत विशेष रूप से महिला फरियादियों से संवाद स्थापित किया गया। एसपी ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा प्रावधानों, हेल्पलाइन नंबरों तथा शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा उनके साथ है और वे बिना भय व झिझक अपनी बात रखें।
महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराते हुए एसपी ने कहा कि महिलाओं को किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या हिंसा पर तुरंत पुलिस सहायता लेनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने भी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का प्रयास किया। इस प्रकार जनसुनवाई में आए लोगों ने पुलिस अधीक्षक की संवेदनशीलता व सकारात्मक पहल की सराहना की।
0 Comments