रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत चंदवारी चौराहा के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धर्मराज नगर वार्ड नं. 19 उर्फ़ मुजाहिदपुर निवासी शिवनारायण (40 वर्ष) पुत्र केदारनाथ किसी काम से लौट रहे थे। चंदवारी चौराहा पर सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शिवनारायण सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देखकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोग दौड़े और घटना की जानकारी पुलिस व एंबुलेंस को दी। एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने शिवनारायण को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवारजन अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद संबंधित वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
0 Comments