Ticker

6/recent/ticker-posts

एसआईआर कार्य में बीएलओ का उत्कृष्ट प्रदर्शन, एसडीएम ने किया सम्मानित...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) कार्य के अंतर्गत बूथ-वार मतदाताओं से गणंक पत्र भरवाए जा रहे हैं। इसी क्रम में चरखारी विधानसभा क्षेत्र के उन बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने समय सीमा से पहले शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया। जिला अधिकारी महोबा गजल भारद्वाज के निर्देश पर एसडीएम चरखारी धीरेन्द्र कुमार एवं तहसीलदार रामानंद मिश्र ने 231-चरखारी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 347 के बीएलओ शीलेंद्र मिश्रा सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय जतौरा को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं अंग-वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

बूथ संख्या 347 पर कुल 481 मतदाता पंजीकृत हैं, जिन सभी के SIR फॉर्म के गणंक पत्र निर्धारित समय से 10 दिन पहले जमा करा लिए गए। यह उपलब्धि समयबद्ध एवं जिम्मेदार कार्य निष्पादन का उदाहरण है। एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने बीएलओ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निर्वाचन नामावली के SIR कार्य में लगे सभी बीएलओ तनाव-मुक्त होकर ईमानदारी से कार्य करें, ताकि मतदाता सूची पूर्ण एवं त्रुटिरहित तैयार हो सके।

Post a Comment

0 Comments