रिपोर्ट - राजकुमार,
कौशाम्बी : वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव एवं सामाजिक समरसता भोज गुरुवार को ग्राम कसेंदा, न्यू मार्केट चायल, कौशाम्बी में भव्य रूप से आयोजित किया गया, कार्यक्रम का आयोजन लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास, एवं, मसूरियादीन, वंचित समाज सेना के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, 25 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक समरसता भोज के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य मेला भी लगाया गया, स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया, इसके साथ ही 600 गरीब एवं असहाय लोगों को निःशुल्क कंबल वितरित किए गए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद कौशाम्बी एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर रहे, उन्होंने महाराजा बिजली पासी सहित अन्य महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी एक महान योद्धा और जननायक थे,
जिनके शौर्य और पराक्रम ने समाज को नई दिशा दी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लोजपा रामविलास उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं मसूरियादीन वंचित समाज सेना के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एडवोकेट राजीव पासवान ने कहा की महाराजा बिजली पासी 12वीं सदी में अवध के प्रतापी शासक थे, उनकी वीरता, न्यायप्रिय शासन व्यवस्था और समाज के प्रति समर्पण आज भी लोगों को प्रेरित करता है, वक्ताओं ने बताया कि महाराजा बिजली पासी 12वीं सदी के उत्तरार्ध 1148 से 1184 ई. में अवध के बड़े भू-भाग के शासक थे, उन्होंने अपनी माता की स्मृति में बिजनौरगढ़ और पिता की स्मृति में नथवागढ़ सहित कुल 12 किलों का निर्माण कराया, गांजर के युद्ध में उन्होंने आल्हा-ऊदल जैसे वीरों का सामना किया और वीरगति को प्राप्त हुए, उनके अधीन लगभग 94,829 एकड़ भूमि थी, तथा अवध में उनका सिक्का चलता था,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति चायल बुद्धू लाल पासी ने की, इस मौके पर मसूरियादीन वंचित समाज सेना के संस्थापक अध्यक्ष चंचल पासी, प्रदेश महासचिव/सह प्रवक्ता आशुतोष सिंह गहरवार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे,
कार्यक्रम का समापन सामाजिक एकता, भाईचारे और महापुरुषों के आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।
0 Comments