रिपोर्ट-वीरेन्द्र कुमार
कौशाम्बी : बांग्लादेश में हिंदू युवक दीप दास की हत्या एवं वहां हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित डायट मैदान में विशाल जनआक्रोश प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। डायट मैदान से जिला मुख्यालय तक आक्रोश रैली निकाली गई, जहां कार्यकर्ताओं ने जिहादी आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई और वहां की सरकार से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यदि बांग्लादेश सरकार समय रहते हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश नहीं लगाती और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाती है, तो विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल देशव्यापी आंदोलन को और तेज करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि संगठन के कार्यकर्ता हिंदुओं की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष को तैयार हैं। इस जनआक्रोश प्रदर्शन में काशी प्रांत के धर्म यात्रा प्रमुख अजय पांडे, जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र पाल, जिला मंत्री विवेक जायसवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक धीरेंद्र सिंह, गौ रक्षा प्रमुख रूपेंद्र शर्मा, जिला मिलन केंद्र प्रमुख वीरेंद्र कुमार बाल्मिकी सहित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments