Ticker

6/recent/ticker-posts

बैंकॉक में बनाया गया था पाकिस्तान, जानें धुरंधर फिल्म की सूटिंग की अनजान बातें...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
 
मुम्बई : फिल्म धुरंधर में पाकिस्तान के कुख्यात ल्यारी इलाके को पर्दे पर उतारना आसान नहीं था। इस चुनौतीपूर्ण काम के पीछे फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर सैनी एस जोहरे और उनकी टीम की कड़ी मेहनत छिपी है। जोहरे ने बताया कि कैसे बैंकॉक में 6 एकड़ जमीन पर 20 दिनों के भीतर एक ‘छोटा पाकिस्तान’ तैयार किया गया। फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के कई दृश्य दर्शकों को चौंका देते हैं। खासतौर पर पाकिस्तान के ल्यारी इलाके को दिखाने वाले दृश्य इतने वास्तविक हैं कि पर्दे पर नजर आती भीड़ और गलियां हूबहू असली लगती हैं। इन दृश्यों की भव्यता और सजीवता ने फिल्म की कहानी को और मजबूत बनाया है। एक समाचार एजेंसी के रिपोर्टर से बातचीत में प्रोडक्शन डिजाइनर सैनी एस जोहरे ने सेट निर्माण से जुड़ा दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के दोनों हिस्सों की शूटिंग बैंकॉक, मुंबई और चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर की गई। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती बैंकॉक में ल्यारी जैसा इलाका खड़ा करना था।

जोहरे ने कहा हमें 6 एकड़ में फैला यह सेट महज 20 दिनों में तैयार करना था। वह भी एक ऐसे देश में जहां भारत से बड़ी संख्या में मजदूरों और तकनीशियनों को ले जाना संभव नहीं था। मैं 500 लोगों को हवाई जहाज से नहीं ला सकता था, इसलिए थाईलैंड के स्थानीय क्रू और कलाकारों के साथ मिलकर काम करना पड़ा। उन्होंने बताया कि लगभग 500 मजदूरों ने दिन-रात मेहनत कर गलियां, इमारतें और भीड़भाड़ वाला माहौल खड़ा किया।

ताकि पाकिस्तान के ल्यारी इलाके की असली झलक पर्दे पर दिखाई जा सके। प्रोडक्शन डिजाइनर के अनुसार, इस सेट ने न केवल फिल्म की विश्वसनीयता बढ़ाई, बल्कि कलाकारों को भी अपने किरदारों में पूरी तरह ढलने में मदद की। 

Post a Comment

0 Comments