ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती गेट के समीप एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शनिवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व यह शाखा गुरुद्वारा के पास संचालित हो रही थी, जिसे अब ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई और अधिक सुलभ जगह पर स्थानांतरित किया गया है। नई शाखा पूरामुफ्ती गेट के पास बाजाज एजेंसी के बगल में खोली गई है। नव निर्मित शाखा कार्यालय का उद्घाटन एक सादे लेकिन भव्य समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बैंक के प्रवेश द्वार पर फीता काटकर शाखा का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्राहक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक मिश्रा ने पूरामुफ्ती और कौशाम्बी क्षेत्र के समस्त ग्राहकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के प्रेम, विश्वास और सहयोग के कारण ही यह शाखा निरंतर प्रगति कर रही है।
नई जगह पर शाखा खुलने से ग्राहकों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तथा बैंकिंग कार्य और अधिक सुगम होगा। शाखा प्रबंधक ने बताया कि एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही बैंक की ऋण प्रक्रिया अन्य बैंकों की तुलना में तेज और सरल है। विशेष रूप से ऑटो लोन और बिजनेस लोन कम समय में स्वीकृत किए जाते हैं, जिससे ग्राहकों को त्वरित लाभ मिलता है। कस्टमर सर्विस पर जोर देते हुए दीपक मिश्रा ने कहा कि देशभर में एचडीएफसी बैंक को ग्राहक सेवा के क्षेत्र में नंबर वन माना जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जो ग्राहक एक बार एचडीएफसी बैंक से जुड़ जाता है।
उसे यहां की सेवाएं इतनी बेहतर लगती हैं कि वह अन्य बैंकों की तुलना में इसे ही प्राथमिकता देता है। आगे उन्होंने कहा कि एक हमारे सीनियर हैं, वो कहा करते थे कि HDFC बैंक एक... मतलब जो कस्टमर हैं, उनको अफीम के नशे की तरह होता है। तो अगर आपने HDFC बैंक में एक बार बैंकिंग कर ली है, तो आप बैंकिंग HDFC से बेहतर कहीं और नहीं कर पाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बैंक के वरिष्ठ और बुजुर्ग ग्राहकों का भी उल्लेख किया गया, जो वर्षों से बैंक की सेवाओं से संतुष्ट हैं। उद्घाटन समारोह में कलेस्टर हेड विंदेश्वर पांडेय, मंजू बेन पटेल, रविकांत यादव, संजीव तिवारी, वीरेंद्र सिंह यादव सहित बैंक के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments