Ticker

6/recent/ticker-posts

गोकशों से सराय अकिल पुलिस की मुठभेड़, एसपी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाही...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल क्षेत्र में गोकशी की घटना के आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके एक अन्य साथी को मौके से दबोच लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, राजेश कुमार के निर्देशन में की गई। उल्लेखनीय है कि थाना सराय अकिल क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद निवासी शिव प्रसाद ने 15 दिसंबर 2025 को थाने पर सूचना दी थी कि 14 दिसंबर की रात अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी गाय को खोलकर ले जाकर काट दिया। इस सूचना के आधार पर थाना सराय अकिल में मु०अ०सं० 346/25 धारा 325 बीएनएस एवं धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोकशी में शामिल अभियुक्त उस्मानपुर से हसनपुर लिंक मार्ग स्थित पुरखास के शकील अहमद की आम के बाग के पास मौजूद हैं और पुनः वारदात की फिराक में हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, अभियुक्तों ने स्वयं को घिरा देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी देने के बावजूद अभियुक्त भागते हुए लगातार फायर करते रहे। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम सरताज उर्फ ताज पुत्र स्व. हयातुल्ला तथा निहाल पुत्र अयूब, दोनों निवासी ग्राम फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी बताया। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चार चापड़, एक लकड़ी का गुटका, नायलॉन रस्सी तथा 1,340 रुपये नकद बरामद किए गए।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने अन्य साथियों कैश उर्फ मोनू एवं खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर गोकशी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के गोकश हैं और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments