Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, सात वांछितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद के थाना चरखारी पुलिस ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले 07 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में, अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वन्दना सिंह एवं क्षेत्राधिकारी चरखारी दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चरखारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने दिनांक 18 दिसंबर 2025 को थाना चरखारी में पंजीकृत मुकदमा संख्या 202/2025, धारा 318(4)/338/336(3) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्तों को रतनसागर तालाब रोड स्थित वन विभाग गेट के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने एक संगठित योजना के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर कूटरचित दस्तावेज अपलोड कर अनुचित तरीके से बीमा कराया था, जिससे सरकारी योजना को नुकसान पहुंचाया गया। मामले में पूर्व में भी कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन लोगों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विशाल बाजपेई, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल दीपेन्द्र यादव, कांस्टेबल निशान्त पटेल, कांस्टेबल अजय यादव, कांस्टेबल पंकज कुमार एवं हेड कांस्टेबल श्यामकिशोर शामिल रहे।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश करने हेतु भेज दिया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस फर्जीवाड़े में संलिप्त अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच जारी है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments