रिपोर्ट-इंद्रजीत कुमार
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओवरब्रिज पर रविवार दोपहर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क पर गड्ढों के कारण हुई इस दुर्घटना में ट्रक में लदा परचून का सामान पूरी सड़क पर बिखर गया, जिससे दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
जानकारी के अनुसार झारखंड निवासी पंकज शर्मा पुत्र शिवचरण ठाकुर ट्रक संख्या आरजे-14-एच-5997 से राजस्थान से परचून का सामान लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। जैसे ही उनका ट्रक चाकवन चौराहे के हाईवे पुल पर पहुंचा, सड़क पर मौजूद बड़े-बड़े गड्ढों के कारण ट्रक लहराकर पलट गया। हादसे में चालक पंकज शर्मा और खलासी बाल-बाल बच गए, दोनों को कोई चोट नहीं आई।
ट्रक पलटने के बाद सड़क पर सामान फैल जाने से आवागमन बाधित हो गया और राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही कोखराज थानेदार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन मशीन मंगवाकर पलटे ट्रक को हटवाया और सड़क पर बिखरे सामान को किनारे लगवाया। काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया गया। जाम के कारण काफी देर तक लोग परेशान नजर आए। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर गड्ढों को दुर्घटना का मुख्य कारण बताते हुए शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
0 Comments